मैंने अपने पहले के आर्टिकल में फेसबुक पेज के बारे में लिखा था जिसमें बताया हुआ है की फेसबुक पेज क्या है और ये क्यों बनना जरूरी है फेसबुक फैन पेज कैसे बनाये. आप फेसबुक पेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे उस आर्टिकल को पढ़ सकते है. फेसबुक पेज बनने के बाद सबसे ज्यादा जरुरी है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पेज को लाइक करे. जितने ज्यादा फेसबुक यूजर आपके पेज को लाइक करेंगे आपके लिए उतना अच्छा होता है.
पेज लाइक करने से रीडर को आपके दवरा की गयी पोस्ट शेयर की जानकारी आसानी से उनके timeline में दिख जाती है. इससे आपको अपने वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने में भी हेल्प मिलता है.
फेसबुक प्रोफाइल में 5000 फ्रेंड्स बनने की लिमिट होती है. अगर आपके फ्रेंड लिस्ट अछि है तो आप अपने फ्रेंड्स को भी अपना पेज लाइक करने के लिए invite कर के पेज की लाइक्स बढ़ा सकते है. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की फेसबुक पेज लाइक करने के लिए आल फ्रेंड्स को invite कैसे करते है एक बार में. फेसबुक में आप उन्ही फ्रेंड्स को ही एक बार में invite कर सकते है जिन्हें आपने पहले से invite न किया हो.
Steps to Follow:
- सबसे पहले आप फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करे .
- अब जिस पेज को लाइक करने के लिए इन्विते करना है उसे ओपन कर ले.
- Ab right side me diye gaye Invite Friends button par click kare.
- Ab Select all button par click kare.
- Ab Send Invitations button par click kare.
अब आपके सभी फ्रेंड्स के पास पेज लाइक करने के लिए invitation चला जायेगा. अगर आप के पास अछि फ्रेंड्स लिस्ट है तो कुछ ही देर में आप देखेंगे की आपके फेसबुक पेज की likes बढ़ना शुरू हो जाएगी.