दोस्तों आज के डेट में मोबाइल हर किसी के पास है. जब हम नई एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन लेते है तो उस में पहले से लेटेस्ट version अपडेटेड होता है पर वही मोबाइल पुराना हो जाने पर सारे सॉफ्टवेयर अपडेट करना पड़ता है क्युकी मोबाइल फ़ोन के सॉफ्टवेयर का न्यू version आते जाता है जिसमे कुछ नई फीचर भी रहता है.
यदि पुराने मोबाइल को अपडेट नहीं करते ह तो मोबाइल स्लो काम करता है और ठीक से काम नहीं करता है. इस लिए मोबाइल अपडेट करना चाहिए ताकि मोबाइल का स्लो काम न करे और नई फीचर का भी आप उसे कर सके.
तो आइये जानते है की Mobile Phone Update Kaise Karte hai.
Mobile Ko Update Kaise Kare
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करेंगे और इंटरनेट डेटा वी-फि से कनेक्ट कर लेंगे.
उसके बाद मोबाइल के Setting me jaye.
उसमे मोबाइल के निचले भाग में अबाउट फ़ोन ऑप्शन पर क्लिक करे
Step 2. अबाउट फ़ोन पर क्लिक करने के बाद सिस्टम अपडेट का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे.
Step 3.इसके बाद आप के मोबाइल में अपडेट का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक करे
अब हम देखते कि मोबाइल अपडेट हो रहा है. yah 100% tak download hoga fir mobile off ho ke on ho jayega. इस तरह से अब आपका Mobile Phone Update ho jata hai.