ईमेल करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट मौजूद है. आप किसी भी सीट का यूज़ कर जब ईमेल कंपोज़ करते है वह CC और BCC ये दो विकल्प जरूर रहता है.
क्या आप जानते है की ईमेल कंपोज़ फॉर्म में CC aur BCC क्या है और इसका उसे क्या है. Email Me CC Aur BCC Kya Hai. इसका Use कैसे करे आज के इस लेख में आप CC aur BCC के बारे पूर्ण रूप से जान पाएंगे.
बात चाहे जीमेल की हो,या फिर आउटलुक, याहू मेल या फिर वेबमेल हर प्लेटफार्म पर CC aur BCC विकल्प उसे करने जे लिए दिया गया रहता है. आये जनते है ये क्यों दिया रहता है और इसका use क्या है.
ईमेल (Email) कैसे भेजते है ईमेल कैसे देखे
ईमेल में CC और BCC क्या है?
CC aur BCC दो फील्ड होते है जो की ईमेल कंपोज़ करते समय use करने के लिए आता है.
CC का फुल फॉर्म कार्बन कॉपी होता है और BCC का फुल फॉर्म ब्लाइंड कार्बन कॉपी होता है
CC और BCC का Use क्या है?
CC aur BCC दोनों एक जैसा तरीका है जिसका use ईमेल भेजते समय उसकी कॉपी अतिरिक्त लोगो को भेजने के लिए किया जाता है.
आप चाहे तो अतिरिक्त लोगो को एक ही ईमेल के To फील्ड में बहुत सारे ईमेल id ऐड कर के भी भेज सकते है.
CC और BCC में क्या अंतर है?
जब आप CC में किसी की ईमेल id लिख कर ईमेल सेंड करते है तो बाकि सभी लोग जिनको साथ में mail गया है उनको CC लिस्ट दिखती है.
वही BCC में किसी की ईमेल लिख कर और लोगो को भी साथ में ऐड कर ईमेल सेंड करते है तो बाकि लोगो BCC में ऐड किया हुआ ईमेल id नहीं दिखती है.
CC और BCC का Use कैसे करे
ईमेल कंपोज़ करते समय फॉर्म के दाहिने तरफ CC और BCC का विकल्प दिया रहता है.जैसे ही आप CC में क्लिक करेंगे तो एक इनपुट बॉक्स खुल जाता है जिसमे आपको ईमेल id लिखना होता है. ठीक उसी तरह BCC पर क्लिक करने पर बक्स का इनपुट बॉक्स फॉर्म में ऐड हो जाता है जिसमे आप ईमेल id लिख सकते है.
ध्यान दें :
CC aur BCC को आप चाहे तो use कर सकते है नहीं तो छोड़ भी सकते है और इसके बिना भी ईमेल सेंड हो जाती है. ईमेल भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं होता है