बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करे

0

आपने अपना बैंक खाता आधार से अभी अभी लिंक कराया है या फिर उसके लिए आपने रिक्वेस्ट डाला है बैंक जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तो ऐसे में आप जानना चाहते होंगे कि बैंक खाता से आधार लिंक हुआ है नहीं ये पता कर सके | आज इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करेंगे जिससे पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे कि बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करते है |

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब सभी पुराने खुले हुए बैंक खाता और नए खुलने वाले खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है | सरकार द्वारा ये निर्देश 1 जून 2017 को जारी किया गया था जिसके अनुसार हर बैंकिंग संस्था को अपने कस्टमर खाता को आधार से लिंक करना है | आधार से बैंक खाते को लिंक करने का अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2017 निर्धारित की गयी थी |अब अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मार्च 2018 कर दिया गया है | अगर आपके पास भी बैंक खाता है तो आप अपने लेन देन बंद न हो इसलिए अपना आधार बैंक खाते से जुरवाये |

बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करे

अपने नज़दीकी बैंक ब्रांच में जाकर आप अपने आधार नंबर अपने खाते से जुड़वाँ सकते है | तो आइए जानते की आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं कैसे पता किया जा सकता है |

 

स्टेप बय स्टेप आधार और बैंक खाता का लिंक स्टेटस पता करना जाने |

Step 1.

सबसे पहले आप आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाये.

Step 2.

Ab “Check Aadhar & Bank Account Linking Status” पर क्लिक करें।

Check Aadhar & Bank Account Linking Status

Step 3.

अब आपके सामने एक नई पेज खुलेगा ।

  1. अपना आधार नंबर डालें।
  2. दिए गए सिक्योरिटी कोड को लिखे ।
  3. Send OTP button पर क्लिक करें।

Enter Aadhaar and Security Code

अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड(OTP) आएगा ।

 

Step 4.

  1. अब जो OTP आपके मोबाइल पर आया है उसे डालें
  2. लॉग इन पर क्लिक करें।.

Bank Aadhaar Link OTP Login

Step 5.

लॉग इन करने के बाद आप देख पाएंगे कि आपका आधार और बैंक खाता लिंक है या नहीं ।

अगर आपके पास इस आर्टिकल जुड़ा कोई सवाल या सुझाव तो आप कमेंट करे हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

पिछला लेखTruecaller Kya Hai | Truecaller kya hai in Hindi
अगला लेखGoogle Bookmarks Kya Hai
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here