आपने अपना बैंक खाता आधार से अभी अभी लिंक कराया है या फिर उसके लिए आपने रिक्वेस्ट डाला है बैंक जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तो ऐसे में आप जानना चाहते होंगे कि बैंक खाता से आधार लिंक हुआ है नहीं ये पता कर सके | आज इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करेंगे जिससे पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे कि बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करते है |
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब सभी पुराने खुले हुए बैंक खाता और नए खुलने वाले खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है | सरकार द्वारा ये निर्देश 1 जून 2017 को जारी किया गया था जिसके अनुसार हर बैंकिंग संस्था को अपने कस्टमर खाता को आधार से लिंक करना है | आधार से बैंक खाते को लिंक करने का अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2017 निर्धारित की गयी थी |अब अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मार्च 2018 कर दिया गया है | अगर आपके पास भी बैंक खाता है तो आप अपने लेन देन बंद न हो इसलिए अपना आधार बैंक खाते से जुरवाये |
अपने नज़दीकी बैंक ब्रांच में जाकर आप अपने आधार नंबर अपने खाते से जुड़वाँ सकते है | तो आइए जानते की आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं कैसे पता किया जा सकता है |
स्टेप बय स्टेप आधार और बैंक खाता का लिंक स्टेटस पता करना जाने |
Step 1.
सबसे पहले आप आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाये.
Step 2.
Ab “Check Aadhar & Bank Account Linking Status” पर क्लिक करें।
Step 3.
अब आपके सामने एक नई पेज खुलेगा ।
- अपना आधार नंबर डालें।
- दिए गए सिक्योरिटी कोड को लिखे ।
- Send OTP button पर क्लिक करें।
अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड(OTP) आएगा ।
Step 4.
- अब जो OTP आपके मोबाइल पर आया है उसे डालें।
- लॉग इन पर क्लिक करें।.
Step 5.
लॉग इन करने के बाद आप देख पाएंगे कि आपका आधार और बैंक खाता लिंक है या नहीं ।
अगर आपके पास इस आर्टिकल जुड़ा कोई सवाल या सुझाव तो आप कमेंट करे हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.